Welcome To
Happy Family
Green Foundation

Adopt a Tree & Enjoy Income Tax Exemption u/s 80G

Plant a Tree
Plant a Hope

Adopt a Tree & Enjoy Income Tax Exemption u/s 80G

Climate Change
is more dengerous than COVID-19

Adopt a Tree & Enjoy Income Tax Exemption u/s 80G

Required Associates for Fundraising in all India
Welcome to

Happy Family Green Foundation

पुराणों व हिन्दू धर्मग्रंथों में उल्लेखित पर्यावरण ज्ञान

10 कुओं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ियों के बराबर एक तालाब, 10 तालाब के बराबर 1 संतान एवं 10 संतानो के बराबर एक वृक्ष है। जीवन में लगाए गए वृक्ष अगले जन्म में संतान के रूप में प्राप्त होते हैं। (विष्णु धर्मसूत्र 19/4) जो व्यक्ति पीपल अथवा नीम अथवा बरगद का एक पेड़ लगाता है, वह सब पापों से मुक्त हो जाता है। (भविष्य पुराण) पौधारोपण करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

शास्त्रों के अनुसार - पीपल का पेड़ लगाने से संतान लाभ होता है। अशोक का वृक्ष लगाने से शोक नहीं होता है। पाकड़ का वृक्ष लगाने से उत्तम ज्ञान प्राप्त होता है। बिल्वपत्र का वृक्ष लगाने से व्यक्ति दीर्घायु होता है। वट का वृक्ष लगाने से मोक्ष मिलता है। आम का वृक्ष लगाने से कामना सिद्ध होती है। कदम्ब का वृक्षारोपण करने से विपुल लक्ष्मी की प्राप्त होती है।

प्राचीन भारतीय चिकित्सा - पद्धति के अनुसार पृथ्वी पर ऐसी कोई भी वनस्पति नहीं है, जो औषधि ना हो। अर्थात्- जो कोई इन वृक्षों के पौधों का रोपण करेगा, उनकी देखभाल करेगा उसे नरक के दर्शन नही करना पड़ेंगे।

इस सीख का अनुसरण न करने के कारण हमें आज इस परिस्थिति के स्वरूप में नरक के दर्शन हो रहे हैं। अभी भी कुछ बिगड़ा नही है, हम अभी भी अपनी गलती सुधार सकते हैं। पीपल, बड और नीम जैसे वृक्ष रोपना बंद होने से सूखे की समस्या बढ़ रही है। सारे वृक्ष वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाते है साथ ही धरती के तापनाम को भी कम करते है।

शास्त्रों में पीपल को वृक्षों का राजा कहा गया है। भावार्थ- जिस वृक्ष की जड़ में ब्रह्मा जी तने पर श्री हरि विष्णु जी एवं शाखाओं पर देव आदि देव महादेव भगवान शंकर जी का निवास है और उस वृक्ष के पत्ते पत्ते पर सभी देवताओं का वास है ऐसे वृक्षों के राजा पीपल को नमस्कार है।।

हम अपने संगठित प्रयासों से ही अपने "भारत" को नैसर्गिक आपदा से बचा सकते है। भविष्य में भरपूर मात्रा में नैसर्गिक ऑक्सीजन मिले इसके लिए आज से ही अभियान आरंभ करने की आवश्यकता है।

आइए हम पीपल, बड़, बेल, नीम, आंवला एवं आम आदि वृक्षों को लगाकर आने वाली को निरोगी एवं सुजलां सुफलां पर्यावरण देने का प्रयत्न करे l

Environmental Awareness Activities & Programme in Schools

Students nowadays are quite intrusive and always ready with a “why” or “how” when being taught something new. It’s in the first few years of a person’s life that we learn new concepts quickly. Children can speak a new language more naturally than an adult. A child’s brain is like a sponge. It soaks up all the information it receives. Schools have a responsibility towards future leaders - not just teaching them how to read and write, but also educating them about environmental awareness.

Hence environmental awareness should be a part of the curriculum in all schools.

Happy Family Green Foundation is going to conducts various Environment Awareness Activities & Programme in top Schools of Jaipur very soon, this will encourage students to engage & protect the Environment and help communities become more environmentally aware. Students must be aware of the importance of Environment / Plantation and also know how planting a tree is played an important role in our life. The schools must encourage their students to plant a tree on their Birthdays and other special days. The schools even can invite Happy Family Green Foundation to plant trees on their premises.

Happy Family Green Foundation will help Schools to impart Environmental Education through various activities & campaigns. Invite Happy Family Green Foundation to your school for imparting Environmental Education to the future leaders. For more details, write to us at info@hfgf.in or call us # 8560904383